Health बच्चे चबाना, निगलना नहीं जानते, माँ क्या करे? माता-पिता को जब बच्चा 6-7 महीने का हो जाए तो उसे चबाने का अभ्यास कराना चाहिए। इस उम्र के कारण, बच्चे की चबाने की क्षमता विकसित होने लगती है, जिससे उनके लिए चबाना आसान हो जाता है।